CM Yogi Adityanath In Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ी हुई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच भीषण तकरार देखने को मिल रही है। अब जैसे-जैसे मतदान की तारीखें करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे दलों के बीच जुबानी जंग तेज होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, भाजपा 24 जनवरी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारने वाली है। सीएम योगी कुल 14 रैलियों को संबोधित करेंगे। खास बात यह है कि सीएम योगी की ये सभी रैलियां मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आयोजित होगी। गौरतलब है कि सीएम योगी ने हरियणा और महाराष्ट्र में धुंआधार रैलियां की थीं। जिसका फायदा भाजपा को काफी हद तक मिला था।
इन उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी को लेकर भाजपा ने पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। 24 जनवरी को 3 सभाएं करेंगे, 28 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे, 30 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे। वो अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश गहलोत, इत्यादि के लिए सभाएं करेंगे। साथ ही बता दें, सीएम योगी की रैलियां उन इलाकों में ज्यादा करवाने का प्लान हैं, जो मुस्लिम बाहुल्य हो और साथ ही जहां यूपी के वोटर अधिक हो।
5 फरवरी को है चुनाव
गौरतलब है कि दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। सभी दलों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कई सीटों पर कांग्रेस के द्वारा ताकतवार प्रत्याशी उतारने के बाद चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। जिसमें अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट है। इस सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा ने प्रवेश वर्मा को और कांग्रेस ने संदीप दिक्षित को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कालकाजी से आतिशी भी संघर्ष करने नजर आ रहीं हैं। क्योंकि भाजपा ने उस सीट से रमेश बिधुड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है।