Rahul Gandhi Mhow Rally: बिहार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करने मध्य प्रदेश के महु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संविधान को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी, इन्होंने कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे, लेकिन उनके सामने कांग्रेस और INDIA (इंडिया गठबंधन) के नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए हैं। नतीजा ये हुआ कि लोकसभा में नरेंद्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है और दूसरी तरफ RSS-BJP है जो संविधान के खिलाफ हैं, इसे कमजोर करते हैं और खत्म करना चाहते हैं। बता दें, इस रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।
अरबपतियों को लेकर मोदी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, दलितों के लिए आदिवासियों के लिए, पिछड़ो के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। आप देखिए, दो -तीन अरबपतियों को सारे कॉन्ट्रैक्ट दे दिए जाते हैं। संविधान में लिखा है कि हिन्दुस्तान के सारे नागरिक एक समान है। संविधान में लिखा है हर हिन्दुस्तानी को सपना देखने और भविष्य बनाने का हक होना चाहिए। 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है। राहुल गांधी ने आगे कहा, यह नोटबंदी जो इन्होंने की, जो जेएसटी लागू की है वो हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को खत्म करने के औजार है। जीएसटी हिन्दुस्तान के गरीब लोग देते हैं। साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्जा माफ किया है।
दलितों पर पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल का दम कम होता है, लेकिन भारत में पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है। संविधान से पहले इस देश में गरीबों के कोई अधिकार नहीं हुआ करते थे। राहुल गांधी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होगी लेकिन हिंदुस्तान में कीमत बढ़ती जाती है। आजादी से पहले गरीबों को कोई अधिकार नहीं थे राजा को थे। बीजेपी – आरएसएस आजादी से पहले का हिंदुस्तान चाहती हैं। बेरोजगारी पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, इस देश में युवा को रोजगार नहीं मिल सकता, बिना रोजगार के सर्टिफिकेट कचरा है। इस देश में IIM और IIT करने वाले को नौकरी नहीं मिल रही आपको कहां से मिलेगी। आपकी लाइफ बर्बाद हो रही है आप देख रहे हो मैं हैरान हूं, ये लोग आपको गुलाम बनाना चाहते हैं।