New Delhi: गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर टाटा पावर- दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने देशभक्ति और उत्साह से भरपूर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कंपनी के रोहिणी स्थित लर्निंग सेंटर सेनपीड (CENPEID) पर भारतीय तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया, जबकि कॉर्पोरेट कार्यालय और हडसन लेन स्थित एनडीपीएल हाउस को तिरंगे के रंगों से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरे वातावरण में जीवंत देशप्रेम और उल्लास का संचार हुआ।
इस राष्ट्रीय त्यौहार के अवसर पर कंपनी के ग्राम उपभोक्ता समूह (विलेज कंज्यूमर ग्रुप) ने 10 असाधारण खिलाड़ियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनंदन किया। पुरुस्कारों का वितरण करते हुए मुख्य अतिथि मेजर जनरल के. टी. गजरिया और उनकी पत्नी श्रीमती भारती गजरिया ने टाटा पावर डीडीएल के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें श्रीमती किरण गुप्ता, मुख्य – सीई, वाणिज्य, सरकारी मामले, ईएसी और उपभोक्ता मुकदमे, श्री सुरेन्द्र सिंह, मुख्य – नेटवर्क सेवाएँ और स्टोर्स, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में इन प्रतिभावान खिलाड़ियों की उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस विशेष कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के सदस्य भी शामिल हुए।
सेना में रहते हुए जीवन के पांच दशक से ज्यादा समय तक देश की सेवा का समर्पित कर चुके मेजर जनरल के. टी. गजरिया वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सहित बड़े-बड़े प्रोजेक्टों के माध्यम से देश के आधारभूत ढांचे के विकास में योगदान दे रहे हैं।
सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में सुश्री रेशमी (शूटिंग वॉलीबाल), सुश्री तन्नू मान (जूड़ो), सुश्री शुभम (हॉकी), सुश्री रिंकी (शूटिंग वॉलीबाल), सुश्री गायत्री (शूटिंग वॉलीबाल), सुश्री वर्षा पाल (हॉकी), सुश्री अंशु (हॉकी), श्री यश डबास (एथलेटिक्स – चक्का फेंक एवं गोला फेंक), और श्री नितिन लोहचाब (हैंडबॉल) शामिल रहे। इन खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगितायों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने अद्वितीय प्रदर्शन से देश का नाम रौशन किया है।