Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिशान सिद्दीकी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मुख्यंमत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी और भाजपा नेता मोहित कंबोज का नाम लिया है। जिशान के इस बयान के बाद सूबे में राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। वहीं, खुद मोहित ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी से उनके अच्छे ताल्लुकात थे, जीशान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बाद्रां पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने कोर्ट में 4500 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है।
जिशान ने क्या कहा?
पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान ने कहा है कि कुछ बिल्डर स्लम को हटाकर बिल्डिंग बनाना चाहते थे, जिसका मेरे पिता ने पुरजोर विरोध किया था। इस विरोध की वजह से पिता बिल्डरों के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, बांद्रा में स्लम परियोजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी को हटाकर बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव था। इस मामले में बाबा सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जीशान के मुताबिक हत्या के दिन पिता ने अपनी निजी डायरी में मोहित कंबोज का नाम लिखा था। मोहित और पिता की व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी। मोहित बिल्डिंग के निर्माण को लेकर ही पिता से मिलना चाहते थे। जीशान ने अपने बयान में पूरे केस में बड़े बिल्डरों को भी शामिल करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जांच में बांद्रा स्लम प्रोजेक्ट को भी रखा जाए, जिससे मामले की सही तरीके से जांच हो सके।
मोहित कंबोज ने दी प्रतिक्रिया
जीशान के बयान में नाम आने के बाद मोहित कंबोज ने प्रतिक्रिया दी है। मोहित का कहना है कि पूरे मामले में जीशान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बाबा सिद्दीकी मेरे अच्छे दोस्त थे। हफ्ते में दो से तीन बार मैं उनसे बात करता था। कंबोज के मुताबिक हत्या के दिन उसी शाम मेरी बात बाबा सिद्दीकी से हुई और वे एनडीए के नेता थे। हम दोनों में राजनीति और नॉर्मल बाते होती रहती थी। मैं भी बांद्रा में रहता हूं और सिद्दीकी भी यहीं पर रहते थे।
संजय राउत का सीएम पर हमला
संजय राउत ने कहा कि ‘बीजेपी, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टी में एक खूंखार गैंगवार चल रहा है, जिसमें एक-दूसरे को धमकी, मारने की धमकी सब चल रहा है, वीडियो से धमकी दी जा रही है।’ संजय राउत ने कहा, ” अगर गृह मंत्री के पास अपना आत्मसम्मान है तो उनको इसपर सोचना चाहिए. बाबा सिद्दीकी मामले पर, मोहित कंबोज वही व्यक्ति हैं जो चुनाव परिणाम के बाद देवेंद्र फडणवीस को कंधे पर लेकर नाच रहे थे।”