Akhilesh Yadav Election Rally In Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ किराड़ी सीट पर रोड शो किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे आपसे मिलने का मौका दिया, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी अपनी झाड़ू से भारतीय जनता पार्टी की बेईमानी का सफाया करेगी। गौरतलब है कि यूपी में अखिलेश यादव और कांग्रेस गठबंधन के हिस्सा हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जाकर अरविंद केजरीवाल का साथ देने का ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
आप उम्मीदवार को वोट देने की अपील
रोड शो के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से AAP ने शिक्षा-स्वास्थ्य और बिजली-पानी के क्षेत्र में काम किया है, उसे पूरी दुनिया स्टडी करना चाहती है। बीजेपी को हराने के लिए आपको एक-एक वोट झाड़ू पर डालना होगी। उन्होंने आगे कहा, “अगर आप लोगों ने 5 फरवरी को गलत बटन दबा दिया तो आपकी बिजली चली जाएगी और हजारों में बिल आने लगेगा। अगर आपको लोगों को फ्री बिजली-पानी और शानदार सरकारी स्कूल और अस्पताल को बचाने है तो 5 फरवरी (वोटिंग के दिन) को केवल झाड़ू का ही बटन दबाएं।”
कांग्रेस को भी घेरा
कांग्रेस का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि एक भी वोट खराब नहीं होना चाहिए। बीजेपी को हराने के लिए एक एक वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पड़ना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा, ”आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। इनका काम और विकास ही प्रमाण है। जिस तरीके से शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, बिजली-पानी की सुविधा का इन्होंने इंतजाम किया है। ये न केवल देश में बल्कि दुनिया में उदाहरण बना है। लोग इस मॉडल की स्टडी करना चाहते हैं और अपने यहां लागू करना चाहते हैं।”