Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर दिया है। यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है। वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। वहीं कुछ चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिस कारण बहुत सी चीजें सस्ती हुई हैं। आइए जानते हैं बजट में हुए ऐलान के बाद कौन-कौन सी चीजें सस्ती और महंगी हो सकती हैं?
अतुल कुर्लेकर ने क्या कहा बजट पर?
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिजनेज लोडस्टार के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल कुर्लेकर जी ने कहा कि यह वाकई एक शानदार बजट है और इसके दीर्घकालिक प्रभाव बहुत व्यापक हैं। इस बजट से मध्यम वर्ग के परिवारों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और हम आर्थिक रूप से बहुत मजबूत देश की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री की सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावशाली कदमों को सलाम।
सस्ती हो जाएंगी दवाएं
सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है। इससे कैंसर की दवाएं शामिल है। कैंसर और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी। सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।
ये वस्तु भी होंगे सस्ते
सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य 12 खनिजों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया है। इससे बैटरी और खनिज बेस प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आएगी।