Telangana Congress Meeting: तेलंगाना की कांग्रेस पार्टी की बीच दूरियां बढ़ने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये दूरियां इतनी बढ़ गई है कि कांग्रेस पार्टी के 10 विधायकों ने एक बंद कमरे में सीक्रेट बैठक की हैं। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी भी सभी मंत्रियों के साथ कमांड कंट्रोल सेंटर में एक बैठक करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास CM रेड्डी से नाराज है।
बताया जा रहा है कि CM रेड्डी की इस आपात बैठक में मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी शामिल नहीं होंगे। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान चिंता में है कि कहीं स्थानीय निकाय और एमएलसी चुनाव से पहले विधायकों में बगावत न हो जाए। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो चुनाव से पहले ही जनता तक गलत संदेश पहुंचेगा।
कांग्रेस की सीक्रेट बैठक
बता दें, कांग्रेस पार्टी के 10 विधायकों ने एक बंद कमरे में सीक्रेट बैठक की हैं। ये बैठक विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर हुई है। बताया जा रहा है इस बैठक में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक शामिल हुए हैं। इसके अलावा कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या का नाम भी शामिल हैं।
सांसद मल्लू रवि ने लगाया आरोप
इस सीक्रेट बैठक की बात छुपाते हुए सांसद मल्लू रवि ने कहा कि ये बैठक नहीं, सिर्फ एक डिनर मीटिंग थी। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस बैठक को बढ़ा-चढ़ाकर बताने की कोशिश कर रही हैं। विपक्ष झूठी कहानी सुनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
सांसद मल्लू रवि का कहना है कि ये बैठक किसी फार्महाउस में नहीं बल्कि आईटीसी कोहिनूर में हुई थी। उन्होंने ये भी बताया कि इस बैठक में 10 विधायकों का आना तय था। लेकिन सिर्फ 8 विधायकों ही इस डिनर मीटिंग में शामिल हुए।