Bomb Threats To Noida Schools: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को अहले सुबह कुछ स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से धमकी दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बिना वक्त गवाए पुलिस को इसकी सूचना दी। जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल शामिल है। हालांकि, धमकी के बाद भी स्थित सामान्य है। कक्षाओं को पुन: शुरु कर दिया गया है।
बम स्कवॉड ने शुरु की जांच
स्कूलों को धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्कवॉड मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। बम स्कवॉड में स्कूलों के कोणे-कोणे की सघन जांच की। हालांकि, उनके कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर, 2024 को भी नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को देर रात 12 बजे एक ई-मेल आया था। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुबह स्कूल पहुंची प्रधानाचार्य ने जब मेल चेक किया तो बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल पढ़ा। मेल पढ़कर वह घबरा गईं और स्कूल के स्टाफ को बुलाया और मेल के बारे में बताया।
इन स्कूलों को मिली धमकी
स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल द्वारा बम धमकी प्राप्त होने के बाद तत्काल विभिन्न पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम द्वारा सभी स्थानों की जांच की गई। सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।