Milkipur By Election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा और सपा के लिए साख सा सवाल बन गया है। दोनों ही दलों ने उपचुनाव को लेकर जमकर मेहनत की। जिसका असर वोटिंग में दिखाई दे रही है। मिल्कीपुर में सुबह 11 बजे तक 30% मतदान हुआ है। बूथों पर लंबी कतारें दिखाई दे रही है। हालांकि, सपा की ओर से पुलिस और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया गया है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने SDM पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बड़े अफसरों को इसकी जानकारी फोन पर दी है। उन्होंने कहा कि 412 विजयंतपुर में SDM ने सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया है, इसके अलावा, कई बूथों पर पुलिस भी सपा कार्यकर्ताओं को धमका रही है।
अखिलेश यादव ने भी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश ने एक पोलिंग बूथ की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ”चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।”
सपा उम्मीदवार ने लगाया आरोप
इससे पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, “समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं, लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं।” अजीत प्रसाद ने कहा, ”हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है… मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है।”