Raids to Arrest Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। जामिया नगर थाना समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें पकड़ने के लिए लगातार रेड कर रही है। अमानतुल्लाह पर एक अपराधी को क्राइम ब्रांच के चंगुल से भगाने का आरोप है। माना जा रहा है कि विधायक अमानतुल्लाह को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। गौरतलब है कि अमानतुल्लाह पर पहले से कई मामले चल रहे हैं। चुनाव के समय उनके बेटे पर भी सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके साथ वक्फ बोर्ड में धांधली करने के आरोप में अमानतुल्लाह पहले भी जेल चा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
सोमवार दोपहर को दिल्ली पुलिस एक अपराधी शाहबाज खान को गिरफ्तार करने जामिया नगर पहुंची थी। लेकिन जैसे ही शाहबाज को पुलिस ने गिरफ्तार करके अपने साथ ले जाने लगी तभी अमानतुल्लाह ने बीच में आकर ना सिर्फ पुलिस वालों से बहस की बल्कि अपराधी शाहबाज को मौके से भगाने में भी कामयाब रहा। गौरतलब है कि शाहबाज पर हत्या की कोशिश औऱ अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप है। जनवरी 2018 में शाहबाज के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। FIR के मुताबिक उसने आपसी रंजिश में तीन लोगों पर हमला किया था और साथ ही एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी कर हो गया था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शाहबाज कोर्ट की तारीखों और पुलिस के समन को लगातार ठुकरा रहा था। सोमवार को पुलिस इसी कारण शाहबाज को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
पुलिस ने क्या बताया?
एक पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा, “सोमवार को हम शाहबाज से पूछताछ कर रहे थे। तभी अचानक वहां कुछ लोग पहुंच गए। वो हमले सवाल करने लगे और शाहबाज को खींच ले गए। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते, उन्होंने कहा कि वे अमानतुल्लाह खान के आदमी हैं और वह भी पास ही हैं। हम सभी घेर लिए गए और भीड़ ने हमें शाहबाज को पकड़ने नहीं दिया। उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की की। शाहबाज भागने में कामयाब हो गया।” हालांकि, बाद में कथित रुप से अमानतुल्लाह भी मौके पर पहुंचे थे। शाहबाज को भगाने के अरोप में अमानतुल्लाह और उनके सहयोगियों पर BNS के धारा 221 के तहत केस दर्ज की गई है।