Kerala Horror Ragging: साक्षर राज्यों की सूची में केरल को सबसे ऊपर रखा जाता है। लेकिन केरल के कोट्टायम स्थित एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज से रैगिंग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सिनियर ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। कई महीनों तक कई छात्रों के साथ रैगिंग होता रहा। लेकिन जब ये सिलसिला समाप्त होते नहीं दिखा तब पीड़ित छात्रों ने कोट्टायम गांधीनगर थाने में जाकर शिकायत कर दी। शिकायत में कहा गया कि पांच सिनियर छात्रों ने नवंबर माह से जुनियरों के साथ रैगिंग की। शिकायत के बाद पुलिस ने एंटी रैगिंग कानून के तहत पांचों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पांचों आरोपी छात्रों को कॉलेज ने सस्पेंड कर दिया है।
रैगिंग के नाम पर हुई हैवानियत
पीड़ित छात्रों के द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक सिनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर सारी हैवानियत की। उन्होंने फर्स्ट ईयर में आए छात्रों को नग्न रहने पर मजबूर किया। फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटकाया। साथ ही ज्यामिति बॉक्स से कंपास सहित अन्य नुकीली वस्तुओं से जुनियर छात्रों पर सिनियर हमला भी करता था। इन हमलों में छात्रों के शरीर पर घाव बन जाता था, जिसपर सिनियर लोशन लगाते थे, जिससे जलन और बढ़ जाती थी। जब छात्र उस असहाय पीड़ा से चिल्लाते थे तो सिनियर उनके मुंह में लोशन ठुस देते थे। पीड़ित छात्रों के अनुसार, सिनियर इस सबको वीडियो रिकॉर्ड करते थे। साथ ही वो किसी को शिकायत करने पर फ्यूचर खराब करने की धमकी देते थे।
पिता ने दिया साथ
इसके साथ ही पीड़ित छात्रों ने अपनी शिकायत में कहा कि हर रविवार को शराब पीने के लिए सिनियर उनसे जबरन पैसा वसूलते थे। जब कोई पैसा देने से मना करता था तो उसे बुरी तरह मारा जाता था। जब क्रुरता की सारी हदें सिनियर ने पार कर दी तो एक छात्र ने सारी बातें अपने पिता को बताई। जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस को शिकायत करने की सलाह दी। पीड़ित छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने सभी पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।