IND vs ENG 3rd ODI Match: भारत और इंग्लैड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन टीम इंडिया का यह फैसला अभी तक अच्छी साबित नहीं हुई है। दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बन गए। उन्होंने फिल सॉल्ट को कैच थमा दिया। गौरतलब है कि पिछले वनडे मुलाबले में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 32वां शतक था। इस शतक के बाद फैंस को ऐसा लगने लगा था कि रोहित एकबार फिर फॉर्म में वापस आ गए हैं। लेकिन अहमदाबाद में उन्होंने फिर इंडियन फैंस को निराश किया है।
पिछले मैच में आया था बयान
इंग्लैड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने BCCI से बात करते हुए कहा, ‘मैंने इस मैच में जो किया वह इन्हीं कामों में से एक था। मेरे दिमाग में यही बात थी कि मुझे वही करना जो मैं करता आ रहा हूं। मैं वैसी ही बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था जैसे मैं करता आ रहा हूं। मैं इस खेल में काफी समय से हूं। एक या दो पारी से मेरा मन नहीं बदलेगा या संतुष्टि नहीं मिलेगी। मेरे लिए यह ऑफिस में सिर्फ एक और दिन था।’ साथ ही रोहित ने कहा, “मैंने इस खेल को काफी समय से खेला है और मैं समझता हूं कि मेरे लिए क्या जरूरी है। इसलिए मेरा काम मैदान पर जाना और अपने रोल को निभाना है।“
डेढ़ साल पर रोहित ने लगाया शतक
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने आखिरी ODI शतक अक्टूबर 2023 में लगाई थी। इसके बाद उन्होंने करीब 13 वनडे मैच खेले। लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। हालांकि, उन्होंन् इस दौरान पांच अर्धशतक जरुर लगाए। मार्च 2024 के बाद क्रिकेट के तीनों प्ररुपों को मिलाकर यह उनका पहला शतक है। रोहित शर्मा ने अपना अंतिम शतक मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में जड़ा था। रोहित शर्मा का फॉर्म अक्तूबर 2024 के बाद खराब होने लगा। उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज मिलाकर 8 मैच खेले। इन तमाम मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक अर्घशतक आ पाया।