1984 Sikh Riots Accused Sajjan Kumar: 1984 सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को राउज एवन्यूज कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दशकों के बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है। सज्जन कुमार पर 1 नवंबर 1984 को पश्चिमी दिल्ली के राज नगर इलाके में दो सिखों, सरदार जसवंत सिंह और सरदार तरुण दीप सिंह की हत्या का आरोप था। शिकायतकर्ता के अनुसार, सज्जन कुमार के नेतृत्व में एक दंगाईयों की भीड़ शाम करीब साढ़े चार बजे इलाके में घुसी। सज्जन कुमार के बहकावे पर भीड़ ने लोहे की सरियों से मारकर दो सिखों की जान ले ली थी। कोर्ट के फैसले के बाद सज्जन कुमार को सजा होना तय है। अब 18 फरवरी को सज्जन कुमार की सजा पर बहस होगी। शिकायतकर्ताओं की ओर सज्जन कुमार के लिए फांसी की मांग की गई है।
कौन है सज्जन कुमार?
सज्जन कुमार कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं में शुमार हैं। वो तीन बार कांग्रेस की टिकट से सांसद रह चुके हैं। साल 1980 में पहली बार वो सांसद चुने गए। 1991 और 2004 में वो फिर से सांसद चुने गए। सज्जन कुमार को संजय गांधी के करिबियों में गिना जाता था। यही कारण रहा कि उन्हें 1980 में सज्जन कुमार को निर्माण और आवास मंत्री भी बनाया गया। हालांकि, बाद में उनपर सिख दंगे मामले में आरोपी बनाया गया और धीरे-धीरे उनका राजनीतिक करियर समाप्त हो गया। सिख दंगे के एक अन्य मामले में सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजाहो चुकी है।