Yogi Adityanath On Mahakumbh: बुधवार को रालोद के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्टक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंचे। इसी मौके पर सीएम ने बागपात और आसपास के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कुंभ की व्यवस्थाओं पर अंगुली उठा रहे थे, वे अब चुपचाप डुबकी लगाकर आ रहे हैं। 26 फरवरी तक कुंभ भव्यता से चलता रहेगा और श्रद्धालु लाभ उठाते रहेंगे। महाकुंभ में कल तक 50 करोड़ लोग डुबकी लगा लगेंगे।
सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं। ये नया उत्तर प्रदेश है, 25 करोड़ की आबादी है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं। लेकिन कुछ लोगों को चोरी-छिपे ऐसा करने की आदत है। उन्होंने कोरोना वायरस का टीका तो लगवा लिया लेकिन दुनिया से कहते रहे कि वैक्सीन न लगवाएं। उन्होंने चोरी-छिपे संगम में डुबकी लगाई और वापस आ गए लेकिन जनता से कह रहे हैं कि डुबकी न लगाएं।‘
पुलिस भर्ती को लेकर बोले सीएम योगी
सीएम ने कहा कि पहले पुलिस की भर्ती निकलती थी, लेकिन नौजवान को नौकरी नहीं मिलती थी। हमारी सरकार में अब पुलिस भर्ती चल रही है और बिना भेदभाव के सभी जिलों के युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर चयनित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का नौजवान तो अपनी ताकत दिखाएगा ही, हमने इसमें 20 फीसदी नौकरी बेटियों के लिए आरक्षित कर दी हैं। अगले दो महीने में इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इसी साल में यूपी पुलिस को 60 हजार नए पुलिसकर्मी मिलेंगे।