Babar Azam World Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाजों के फॉर्म में आने से टीम इंडिया की चिंता बढ़ सकती है। दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को ट्राई सीरीज फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में बाबर आजम ने 29 रन बनाते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। बाबर आजम सबसे तेज 6000 रन बनाने के साथ ही हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने शतक जड़ा था।
बाबर आजम ने बनाए रिकॉर्ड
गौरतलब है कि बाबर आजम ने 123वीं पारी में अपने 6000 पूरे कर लिए। साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज हासिम अमला ने भी इतनी ही पारी में 6000 रन पूरे किए थे। दोनों खिलाड़ियों के नाम अब एक साथ दर्ज हो गया है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे में 6000 रन 136 पारियों में पूरा किया। बाबर आजम के टॉप पर जाने के बाद विराट कोहली सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं। बता दें, बाबर आजम का ये 126वां वनडे मैच था। उन्होंने अपने करियर में 6019 वनडे रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक शामिल हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज फॉर्म में!
गौरतलब है कि इसी महीने से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात होने वाली है। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों का फॉर्म में आना, टीम इंडिया के चिंताजनक हो सकता है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा जैसे पाक बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। इसके साथ ही पाकिस्तान की जबर जबरदस्त गेंदबाजी के बारे में सबको पता ही है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उरतने वाली है टीम इंडिया, जो काफी चिंताजनक होगी।