New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले किए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ जाने वाली भीड़ अभी भी जारी है, और यह 26फरवरी तक रह सकती है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ बदलाव किए गए है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
1- प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। यह कदम महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उठाया गया है। अब केवल बुजुर्गों के परिवार के लोग ही स्टेशन के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।
2- टिकट दिखाने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश
रेलवे ने स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग बढ़ा दी है और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया है। अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले अपनी टिकट दिखानी होगी। इसके अलावा, ट्रेन के समयानुसार ही यात्रियों को अंदर जाने दिया जाएगा, ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ को रोका जा सके।
3- कतार व्यवस्था लागू
प्लेटफॉर्म पर अब ट्रेन के आने से पहले यात्रियों को कतार में खड़ा किया जाएगा। खासकर जनरल और स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अब कतार से ही अंदर जाने दिया जाएगा।
4- बाहर वेटिंग एरिया का निर्माण
रेलवे ने यात्रियों के लिए बाहर वेटिंग एरिया बनाए हैं, ताकि जिन यात्रियों की ट्रेन में देरी हो, वे वहां इंतजार कर सकें। ट्रेन के आने से पहले रेलवे उन्हें सूचित करेगा, ताकि प्लेटफॉर्म पर केवल वही यात्री रहें जिनकी ट्रेन आने वाली हो।
5- एस्केलेटर को सीढ़ियों में बदला
प्लेटफॉर्म 14और 15पर लगे एस्केलेटर को फिलहाल बंद कर दिया गया है और इन्हें सीढ़ियों में बदल दिया गया है। यह कदम शनिवार की घटना के बाद उठाया गया है, जब एक एस्केलेटर खराब हो गया था और उसे बंद कर दिया गया था।