Khan Sir On BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा करवाने को लेकर परिक्षार्थी एकबार फिर पटना की सड़कों पर उतर गए हैं। जाने-माने शिक्षक और यूट्यूबर खान सर भी छात्रों के साथ दिखे। BPSC अभियार्थियों ने गर्दनीबाग और मुसल्लहपुर हाट में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। इससे पहले सोमवार को भी BPSC अभियार्थियों और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान अभियार्थियों ने नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही 70वीं पीटी परिक्षा को रद्द करके दुबारा एग्जाम करवाने की मांग की। गौरतलब है कि BPSC के खिलाफ अभियार्थियों ने लंबा प्रदर्शन किया था। लेकिन पुलिस के सख्ती के कारण प्रदर्शन शांसत हो गया। हालांकि, गर्दनीबाग में कई महीनों से अभियार्थियों धरना पर बैठे हुए हैं।
खान सर ने नेताओं को दिया संदेश
जाने-माने यूट्यूबर व शिक्षक खान सर ने इस दौरान नेताओं को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “यह बीपीएससी आंदोलन 2.0 है। इसके पहले वाले आंदोलन में कई राजनेताओं की एंट्री हो गई थी। इस कारण नीतीश सरकार को लगा की छात्र सीरियस नहीं है। लेकिन, अब हमलोगों ने इस आंदोलन का 2.0 नाम रखा है। अभ्यर्थियों ने भी यह कहा है कि यह हमलोगों का आंदोलन है। हमलोग अपने बलबूते लड़ाई लड़ेंगे। इसमें किसी नेता की एंट्री नहीं होगी। खान सर ने स्पष्ट कहा है कि हमलोग किसी भी नेता की एंट्री नहीं होने देंगे।“
साथ ही खान सर ने कहा, “हमलोग री-एग्जाम लेकर रहेंगे। हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। हमलोगों के पास परीक्षा रद्द कराने के पर्याप्त सबूत हैं। हम इसे कोर्ट में पेश करेंगे और हमलोग जीत जाएंगे। खान सर ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीपीएससी 70वीं की पीटी परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए।“
रि-एग्जाम की मांग
गौरतलब है कि पिछले साल BPSC की परिक्षा आयोजित की गई थी। जिसके बाद कुछ सेंटरों पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई। हालांकि, बापू सभागार सेंटर को छोड़कर BPSC आयोग ने अन्य तमाम आरोपों को नकार दिया। BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी थी और 4 जनवरी को 12 हजार परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन नहीं करने का वादा किया था, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया। आंदोलन के दौरान कई बार पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं पर एफआईआर दर्ज की गई। कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था। खान सर और गुरु रहमान को भी हिरासत में लिया गया था।