नई दिल्ली, 18 फरवरी 2025: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सी एस आर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपने ह्यूंडई होप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 3.38 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान करने की घोषणा की है। अगस्त, 2024 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत 23 राज्यों से आए आवेदनों की समीक्षा की गई और 783 प्रतिभाशाली एवं योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया, जो वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं। इन युवा प्रतिभाओं में 440 छात्र संघ एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं और कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही इनमें विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आई आई टी) की 100 अलग-अलग टीमों के 343 छात्र भी शामिल हैं, जो समाज और पर्यावरण पर उल्लेखनीय प्रभाव डालने वाली इनोवेटिव परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।
भारत सरकार के माननीय संसदीय मामले एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरण रिजिजू ने एच एम आई एफ के ट्रस्टी श्री गोपालकृष्णन चतपुरम शिवरामकृष्णन, एच एम आई एल के कॉर्पोरेट अफेयर्स के फंक्शन हेड श्री जोनगिक ली और एच एम आई एल के वर्टिकल हेड – कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल श्री पुनीत आनंद की उपस्थिति में यह छात्रवृत्ति प्रदान की।
ह्यूंडई होप स्कॉलरशिप के महत्व पर भारत सरकार के माननीय संसदीय मामले एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरण रिजिजू ने कहा, “ह्यूंडई होप स्कॉलरशिप प्रोग्राम ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की एक प्रशंसनीय पहल है, जो हमारे राष्ट्र की प्रगति के प्रति इसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वंचित किंतु प्रतिभाशाली छात्रों का समर्थन करते हुए यह कार्यक्रम केवल वित्तीय सहायता प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे आगे बढ़कर यह जीवन को समृद्ध बनाने, महत्वाकांक्षा को पोषित करने और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करता है। शिक्षा और तकनीकी प्रगति भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और इस तरह की पहल एक कुशल और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में मदद करती है।”
समारोह के दौरान एच एम आई एफ के ट्रस्टी श्री गोपालकृष्णन चतपुरम शिवरामकृष्णन ने कहा, “ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के अनुरूप, ह्यूंडई होप स्कॉलरशिप प्रोग्राम भविष्य के नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स और राष्ट्र निर्माताओं को पोषण दे रहा है। इससे एक ऐसा प्रभाव पैदा हो रहा है, जो न केवल इन प्रतिभाशाली छात्रों और उनके परिवारों पर बल्कि मानवता पर भी प्रभाव डाल रहा है। यह परियोजना वंचित किंतु मेधावी छात्रों को अपने सपनों को सच करने में मदद करती है, जिससे उनके और राष्ट्र के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है। ह्यूंडई होप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से हम सभी को समान अवसर प्रदान करना चाहते हैं और भारत में अगली पीढ़ी के नेतृत्वकर्ताओं को सशक्त बनाना चाहते हैं, जो राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में योगदान करेंगे।”
ह्यूंडई होप स्कॉलरशिप प्रोग्राम का क्रियान्वयन एच एम आई एफ की तरफ से भारतकेयर्स द्वारा किया जाता है।
Issued by:
Hyundai Motor India Foundation
Plot No. H-1, SIPCOT Industrial Park
Irungattukottai, Sriperumbudur Taluk
Kancheepuram District, Tamil Nadu – 602 117.