Mayawati Angry On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली दौरे के दौरान एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में अगर मायावती ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ाव होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती। अब राहुल गांधी के बयान पर मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कांग्रेस सांसद पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कांग्रेस को भाजपा की बी टीम करार दिया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा इसीलिए भाजपा सत्ता में आई है। राहुल गांधी पहले अपने गिरेबान में झांकें फिर बसपा पर सवाल उठाए।
मायावती ने क्या कहा?
मायावती को लेकर राहुल गांधी के बयान की राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा हुई। इस बीच एक्स पर मायावती ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।“ इसके आगे उन्होंने लिखा, “अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व ख़ासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा। इनको यही सलाह।“
BSP के साथ जातिवाद रवैया
इससे पहले गुरुवार को BSP प्रमुख ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, “कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहाँ उनकी सरकारें हैं वहाँ बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहाँ कांग्रेस कमजोर है वहाँ बीएसपी से गठबंधन की वरग़लाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?” इसके आगे उन्होंने लिखा, “फिर भी बीएसपी ने यूपी व अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांस्फर हुआ है लेकिन वे पार्टियाँ अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांस्फर नहीं करा पायी हैं। ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है।“