Shaktikanta Das: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। RBI ने पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी। फिलहाल, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-1यानी प्रधान सचिव के पद पर प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) हैं।
बता दें, RBI गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास ने 6साल तक अपनी सेवाएं दी। जिसके बाद वह पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए थे। वहीं, अब रिटायरमेंट के कुछ महीने बाद ही उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब शक्तिकांत दास पीएम के प्रधान सचिव-2की भूमिका में नजर आएंगे।
पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2नियुक्त किया गया है। । यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी। यानी जब तक प्रधानमंत्री के कार्यकाल रहेगा या अगले आदेश तक, शक्तिकांत दास अपने पद पर बने रहेंगे। वहीं, गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी डॉ.पीके मिश्रा वर्तमान में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
कौन हैं शक्तिकांत दास?
बता दें, शक्तिकांत दास एक सिविल सेवक रहे हैं। उन्होंने वित्त और निवेश जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा दी हैं। उन्होंने अपने 6 साल के RBI कार्यकाल में आर्थिक वृद्धि को 7% से अधिक बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई थी। वह राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव भी रह चुके हैं। RBI से रिटायर होने के बाद उन्होंने भारत के जी-20 शेरपा और 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।