CM Nitish’s Son Nishant Kumar In Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री को लेकर खूब चर्चा हो रही है। रविवार को पटना स्थित जदयू कार्यलाय के बाहर इसकी झलक दिखी। दरअसल, जदयू पार्टी ऑफिस के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसपे लिखा था, ‘बिहार करे पुकार…आइए निशांत कुमार’। इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले आधिकारिक रूप से निशांत कुमार जदयू में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि निशांत से कई दफा सक्रिय राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया है, लेकिन उन्होंने हर समय इन सवालों का जवाब ना में दिया है।
तेजस्वी यादव का बयान आया सामने
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता उनसे (नीतीश कुमार) ज्यादा स्वस्थ हैं। लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय किया, केंद्र से बिहार के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिलवाया। लालू प्रसाद यादव ने जो किया (बिहार के लिए) वह किसी ने नहीं किया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘निशांत कुमार मेरे भाई हैं और उन्हें अब संभल जाना चाहिए। लेकिन निशांत कुमार को यह सोचना होगा कि सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पीएम मोदी जैसे लोग जो नीतीश कुमार के साथ हैं, वे कहते थे कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।’
परिवारवाद के विरोधी रहे है नीतीश कुमार
गौरतलब है कि नीतीश कुमार परिवारबाद के कट्टर विराधी माने जाते हैं। पिछले 10 सालों की राजनीति में उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर सबसे अधिक परिवारवाद को लेकर ही निशाना साधा है। नीतीश कुमार कई मंचों से तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती सहित लालू यादव के अन्य बच्चों का नाम लेकर हमला बोला है। ऐसे में निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री CM नीतीश कुमार की छवि पर गहरा चोट कर सकती है।