Action On Travel Agents In Amritsar: अमेरिका ने चौथे प्लेन से रविवार को करीब दर्जनभर अवैध भारतीय प्रवासी दिल्ली पहुंचे। अब तक कुल चार हवाई जहाज से लगभग हजार अवैध भारतीय लोगों को अमेरिकी प्रशासन ने वापस भेज दिया। इस बीच पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को अमृतसर में 40 ट्रैवल एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई की गई और उनके लाइसेंस रद्दा कर दिया गया। गौरतलब है कि अमेरिका से आने वाले पहले तीन हवाई जहाज अमृतसर में ही लैंड किया था। अब तक जितने भी अवैझ भारतीय प्रवासियों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया है, उसमें अधिकत्तर पंजाब के ही रहने वाले हैं। पंजाब में अवैध रूप से अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में भेजने का बड़ा रैकेट चलता है।
ऐसे किया पुलिस ने कार्रवाई
डिपोर्ट होकर वापस पंजाब पहुंचने के बाद पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की। इस पूछताछ में कैसे अवैध रुप से अमेरिका भेजा जा रहा है, इस रैकेट का भांडाफोड़ हुआ। इसके बाद अमृतसर पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर ऐसे ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की। पंजाब पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिन्होंने बताया कि कुछ ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश दिलाने का झूठा वादा कर ठग लिया। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कुल 8 एफआईआर दर्ज कीं, जिनमें से 2 एफआईआर जिला पुलिस में और 6 पंजाब पुलिस के एनआरआई मामलों के विंग में दर्ज की गई थीं।
पनामा पहुंचे भारतीय
अमेरिका से पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। यह पनामा से वापस लाए जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था था। इससे पहले अमेरिका लगभग 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को निर्वासित किया था जो यूएस में अवैध रूप से एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद कई देशों के कुल 34 हजार के अधिक अवैध प्रवासियों को ट्रंप प्रशासन ने वापस उनके देश भेज दिया है।