Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने वाहनों को लेकर आज एक बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में 15 साल से पुराने वाहनों को 01 अप्रैल से पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके अलावा 10 साल से पुराने डीजल वाहनों को डीजल नहीं मिलेगा। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया जाएगा। जो ऐसे वाहनों की पहचान करेगी।
इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
बता दें, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने आज एक मीटिंग की। इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठआने जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च के बाद से राजधानी में उन वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा, जो 15 और 10 साल से ज्यादा पुराने है।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे बताया कि पेट्रोल पंपों पर सरकार ऐसे गैजेट लगाने जा रही है, जिसकी मदद से आसानी से पुराने वाहनों की पहचान हो सकेगी। इसके अलावा प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली के बड़े होटलों और ऑफिस कॉम्प्लेक्स में एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसी के साथ सीएनजी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।