UP Vidhan Sabha: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अब औरंगजेब को अपना आदर्श मान रही है। उन्होंने कहा, “औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने अपने ही पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया था।” सीएम योगी ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी अबू आजमी को पार्टी से बाहर क्यों नहीं निकालती? उन्होंने आगे कहा, “अगर वह यूपी में आएंगे, तो हम उनका सही इलाज कर देंगे।”
राम मनोहर लोहिया का हवाला देकर साधा निशाना
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा याद दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत की विरासत को सम्मान देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “डॉ. लोहिया ने भारत की एकता के तीन आधार बताए थे – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनकी विचारधारा से पूरी तरह भटक चुकी है और भारतीय विरासत को कोसना ही उसका मुख्य उद्देश्य बन गया है।” सीएम योगी ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी अब औरंगजेब को महिमामंडित कर रही है।
अबू आजमी ने क्या कहा था?
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में औरंगजेब की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, “औरंगजेब एक इंसाफ पसंद शासक था। उसके शासनकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं उसे क्रूर शासक नहीं मानता। उसके समय में राजकाज की लड़ाई थी, यह हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी।”
अबू आजमी के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। भाजपा लगातार समाजवादी पार्टी पर हमलावर बनी हुई है। अब देखना होगा कि सपा इस पर क्या रुख अपनाती है।