Tejashwi Yadav Vs Prashant Kishore: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जदयू, भाजपा और राजद लगातार लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर करवा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते दिनों ही युवा चौपाल के माध्यम से बिहार के युवाओं को साधने में जुटे हैं। लेकिन इस बीच जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के एक बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव कई टर्म से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होते आए हैं। राघोपुर सीट राजद के लिए मजबूत इलाका माना जाता है। ऐसे में अगर प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ते है तो इससे तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
मोतिहारी में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर पार्टी ने तय किया है कि चुनाव लड़ना है तो लड़ेंगे, कोई दिक्कत नहीं है। कहां से लड़ेंगे? अभी तय नहीं है लेकिन मेरे नाम से किसी ने राघोपुर से आवेदन दिया है। अगर पार्टी तय करेगी तो जरूर लड़ेंगे।“ गौरतलब है कि प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतरेगी। पिछले साल विधानसभा उपचुनाव और विधान परिषद के चुनाव में जरूर जन सुराज ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था लेकिन उन्हें कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि, जम सुराज अपने पहले चुनाव में ही अच्छा खासा वोट प्रतिशत हासिल करने में कामयाब रहा।
नीतीश कुमार को लेकर PK का दावा
बुधवार को प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार एकबार फिर पलटी मारेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दावा करते हुए किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री के रूप में एक और कार्यकाल के लिए वो पाला बदल सकते हैं।