IPL 2025, RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)2025का आठवां मैच 28मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है, जिससे यह मैच और रोमांचक होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें खासतौर पर एमएस धोनी और विराट कोहली पर रहेंगी।
कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस सीजन की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले मैच में 36गेंदों में नाबाद 59रन बनाए थे। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में उनके पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।
अगर कोहली 5रन और बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 1057रन बनाए हैं। विराट कोहली 1053रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
-शिखर धवन – 1057रन
-विराट कोहली – 1053रन
-रोहित शर्मा – 896रन
-दिनेश कार्तिक – 727रन
-डेविड वॉर्नर – 696रन
13,000टी-20रन पूरे करने के करीब कोहली
विराट कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं। वह टी-20क्रिकेट में 13,000रन पूरे करने से सिर्फ 55रन दूर हैं। अगर वह यह रन बना लेते हैं, तो वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल, टी-20क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 14,562रन बनाए हैं।