Ayodhya News: देश के कुछ राज्यों में शराब की दुकान हटवाने की मांग बढ़ने लगी हैं। आज दोपहर मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शराब की दुकान हटवाने के लिए लोगों ने खूब हंगामा किया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी एक युवक ने शराब की दुकान हटवाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक कथित तौर पर पहले पेट्रोल की एक बोतल लेकर शराब की दुकान में घुसा। जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे दुकान से बाहर निकाला गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला यूपी के अयोध्या थाना गोसाईगंज के महबूबगंज इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक युवक कथित तौर पर शराब की दुकान हटवाने के लिए जबरदस्ती पेट्रोल की एक बोतल लेकर शराब की दुकान में घुस गया। जहां उसने खूब हंगामा किया और खुद को दुकान में बंद कर आत्महत्या करने की घमकी थी।
इस हंगामे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने युवक को समझाने की पूरी कोशिश की। लेकिन युवक नहीं माना। वह दुकान से बाहर ही नहीं आया। जिसके बाद SDM सदर और CO सदर ने मामले को संभाला और युवक को समझा-बुझाकर दुकान से बाहर आने के लिए मना लिया।
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
इस हंगामे के बाद पुलिस ने बताया कि महबूबगंज बाजार में शराब का ठेका हटाने के लिए एक पीड़ित महिला और पुरुष ने जिला अधिकारी को एक पत्र लिखा था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद आज सुबह शराब का ठेका खुलते ही पीड़ित के बेटे ने एक पेट्रोल की बोतल लेकर के शराब की दुकान पर जाकर खूब हंगामा किया। उसने खुद को दुकान में बंद कर आत्महत्या करने की धमकी दी।
पुलिस ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की युवक को समझाने की। लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद एसडीएम सदर और सीओ सदर वहां पहुंचे। लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को समझाकर दुकान से बाहर निकाला गया।