Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया है। लोग अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। इस समय इस मामले के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी जेल में बंद हैं। दोनों को अलग-अलग सेल में बंद किया गया हैं। जिसके बाद आज दोनों पूरे 14 दिन बाद एक-दूसरे से मिले हैं। उनकी यह मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। खास बात ये रही कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की। दोनों एकदम शांत थे, सिर्फ एक-दूसरे को देख रहे थे।
बता दें, सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं। पुलिस ने उन्हें 18 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जो आज खत्म हो गई है। लेकिन अब दोनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ गई है यानी दोनों को अभी 14 दिन और जेल में रहना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साहिल-मुस्कान
यूपी के मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने लाश के कई टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और डस्ट का घोल के जरिए उसे सील कर दिया। इसके बाद छानबीन के बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद आज दोनों गिरफ्तारी के बाद मिले।
बता दें, मुस्कान और साहिल की ये मुलाकात जेल में नहीं, बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इसकी समय-सीमा दो मिनट थी। लेकिन खास बात ये रही है कि इस दो मिनट में दोनों ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की। लेकिन एक-दूसरे को देखकर उनकी आंखें जरूर नम हो गई।
साथ रहने की जताई थी इच्छा
दरअसल, गिरफ्तारी के बाद मुस्कान और साहिल को अलग-अलग सेल में बंद किया गया था। लेकिन दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई थी। लेकिन जेल के नियमों के तहत उनकी इस इच्छा को खारिज कर दिया गया।