प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर यहां और अन्य शहरों में भी जमीनों पर कब्जा किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की भूमि है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है। आज यह राज्यसभा में भी पारित होगा।
महाकुंभ ने देश दुनिया में पहचान और सम्मान दिलाया है- सीएम योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘‘महाकुंभ ने यहां के लोगों को देश दुनिया में पहचान और सम्मान दिलाया है। व्यक्ति को पहचान और सम्मान मिल जाए तो इससे बढ़कर कुछ नहीं होता। पिछली सरकारें इस पहचान को समाप्त कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफियाओं को हवाले कर रही थीं और हर जिले में एक माफिया विकसित कर रही थीं। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद और कई विधायक शामिल हुए।