Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछा कि अमेरिका ने भारत पर जो टैरिफ लगाए हैं, उसे लेकर हमारी सरकार क्या कर रही है? राहुल गांधी ने कहा, ‘ये टैरिफ भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा और चीन हमारे क्षेत्र के चार हजार वर्ग किलोमीटर पर बैठा हुआ है।’
पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को चीन को लेटर लिख रहे हैं और देशवासियों को इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमारे विदेश सचिव चीन के एंबेसडर के साथ केक काट रहे थे, 20 जवान शहीद हुए थे। क्या उनकी शहादत का सेलिब्रेशन हो रहा है केक काटकर? हालातों के सामान्य होने से हमें परहेज नहीं है और ऐसा होना भी चाहिए लेकिन उससे पहले यथास्थिति का होना जरूरी है। चीनी राजदूत से जानकारी मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने चीनियों को लेटर लिखा है। बीजेपी और आरएसएस के लोगों को जब राइट या लेफ्ट झुकने को कहा जाता है तो वो हर विदेशी के आगे सिर झुकाने लगते हैं। आरएसएस और बीजेपी की यही सच्चाई है और यही उनके इतिहास का हिस्सा रहा है।
वक्फ बिल पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पास होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक एक हथियार है जिसका एकमात्र लक्ष्य है देश के मुसलमानों को हाशिये पर धकेलना और उनके व्यक्तिगत कानूनों और संपत्ति अधिकारों को हड़पना। बीजेपी, आरएसएस और उनके सभी सहयोगियों द्वारा संविधान पर किया गया ये हमला मुसलमानों पर टारगेट है और भविष्य में अन्य समुदायों को लक्ष्य बनाने की भी एक मिसाल पेश कर रहा है।’ इससे पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी केंद्र पर निशाना साध चुके हैं।