Jasprit Bumrah return to MI: जसप्रीत बुमराह के फैंस और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, जसप्रीम बुमराह अब इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं और फिर एक बार अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा- ‘The Lion is Back यानी कि शेर वापस आ गया है। इस वीडियो पर मुंबई इंडियंस और जसप्रीत बुमराह के सपोर्टर रिएक्ट भी कर रहे हैं और कमेंट करके अपनी खुशी जता रहे हैं। कई फैंस तो उम्मीद जता रहे हैं कि इस एडिशन में अब मुंबई फिर से बैक करने के लिए तैयार है।
कब खेलेंगे अगला मैच?
मुंबई का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ सोमवार, सात अप्रैल को वाखेड़े के मैदान पर होगा। माना जा रहा है कि इसी मैच में जसप्रीत बुमराह भी ग्राउंड पर नजर आएंगे। जाहिर तौर पर जसप्रीत बुमराह की वापसी ने विरोधी टीमों की नींद उड़ा दी होगी क्योंकि उनकी मैच विनिंग परफॉर्मेंस को कम आंकने की गलती कोई भी नहीं कर सकता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में भी अब जसप्रीम बुमराह को लेकर खलबली मची होगी और बैट्समैन उनकी बॉलिंग के लिए मजबूती से तैयार हो रहे होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे और उसके बाद ही वो ब्रेक पर हैं। चोटिल होने की वजह से ही जसप्रीत बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी को भी मिस किया था। आईपीएल के इस एडिशन में मुंबई की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है लेकिन अब शायद जसप्रीत बुमराह की वापसी शायद उनके लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है।