3 Coach Metro in Delhi: राजधानी दिल्ली में अब देश की पहली 3 कोच वाली मेट्रो चलेगी। दिल्ली के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर को हरी झंडी मिलने के बाद इसका रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली में चलने वाली देश की पहली 3 कोच वाली मेट्रो पर आठ स्टेशन होंगे और इसकी कुल लंबाई आठ किलोमीटर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस रूट पर रोजाना 80 हजार यात्री सफर करेंगे और ये मेट्रो कई इंटरचेंज से होकर गुजरेगी। इंटरचेंज की वजह से यात्रियों को दूसरे रूट्स तक पहुंचने में भी काफी मदद मिलेगी। खबर है कि अगले महीने से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होगा जिसकी डेडलाइन 2029 रखी गई है।
क्या होगा फायदा?
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में फेज-IV का लाजपत नगर – साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर की लाइन का रूट सबसे छोटा होगा। इस रूट की मदद से प्रति ट्रिप ऊर्जा की खपत कम होने की भी संभावना जताई गई है। अहम ये है कि इससे पर्यावरण को कम नुकसान होने की बात भी कही जा रही है। वहीं हर कोच में 300 यात्री सफर कर सकेंगे यानी कि कुल 900 पैसेंजर एकबार में ट्रैवल कर पाएंगे।
कौन-कौनसे स्टेशन होंगे?
देश की पहली 3 कोच वाली मेट्रो में आठ स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों में शामिल हैं, लाजपत नगर (पिंक और वायलेट लाइनों के साथ इंटरचेंज) एंड्रयूज गंज, जीके-1, चिराग दिल्ली (मैजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज), पुष्पा भवन, साकेत कोर्ट, पुष्प विहार , साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन के साथ इंटरचेंज), स्टेशन। अहम ये है कि 3 कोच वाली इस मेट्रो का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था और अब यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। बता दें कि डीएमआरसी की योजना दिल्ली-एनसीआर में एक मजबूत कनेक्टिविटी की है जिसके लिए कई रूट्स पर मेट्रो का काम जारी है।