CM Mamata Banerjee On Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए। लेकिन देखते-ही-देखते इस प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। वहीं, अब इस पूरी घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि आज शनिवार को ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम इस कानून का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते। इसी के साथ उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोली ममता बनर्जी?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी और यातायात को भी बाधित किया। इस बीच, मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पहला बयान सामने आया। सीएम ममता बनर्जी ने कहा ‘बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा। क्योंकि हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते।’
ममता बनर्जी आगे कहती है ‘यहां लोग जिस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, वो कानून हमने नहीं बनाया है।’ उन्होंने कहा ‘यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है। इसलिए केंद्र सरकार से ही जवाब मांगना चाहिए।’
कैसे शुरु हुई मुर्शिदाबाद में हिंसा?
बता दें, बंगाल पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से इस घटना की पूरी जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के सुती और शमशेरगंज इलाकों में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी थी। उन्होंने बताया कि ये हिंसा तब व्यापक रूप से भड़क उठी, जब जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे।
इसके बाद लोगों ने खूब हंगामा किया। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जला दिया। पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि प्रदर्शनकारियों की वजह से सड़क और रेल यातायात भी बाधित हुई। प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरियों पर धरना दिया। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इसके अलावा शमशेरगंज में डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के एक हिस्से को बाधित कर दिया।