India On Pak Army Chief Statement: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में कश्मीर को “इस्लामाबाद की गले की नस” बताया। इस बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा, “कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई संबंध नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र संबंध अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली करने से है। प्रवक्ता ने सवाल उठाया, “कोई विदेशी चीज किसी की गले की नस कैसे हो सकती है?” यह भारत की ओर से पाकिस्तान की झूठी दावेदारी पर सीधा और सख्त जवाब है।
पाकिस्तान में राष्ट्रवाद जगाने की कोशिश
जनरल मुनीर का यह बयान उनके एक वीडियो संदेश के बाद आया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के युवाओं से देश की “कहानी” समझने और अगली पीढ़ी को बताने की बात कही। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम हिंदुओं से अलग हैं। हमारे विचार, परंपराएं और धर्म अलग हैं। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी।”
मुनीर ने दावा किया कि हर पीढ़ी ने देश के लिए बलिदान दिया है और आगे भी ऐसा होना चाहिए। हालांकि, उनके कश्मीर को लेकर दिए गए बयान ने भारत में नाराजगी बढ़ा दी।
आतंकवाद और बलूचिस्तान पर पाक सेना प्रमुख के दावे
बलूचिस्तान पर बोलते हुए जनरल मुनीर ने कहा, “आतंकवादियों की दस पीढ़ियां भी पाकिस्तान का कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि सेना आतंकवाद से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश की एकता मजबूत है।
पाकिस्तान अब भी आतंक का अड्डा – भारत
भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि पाकिस्तान आज भी आतंकियों को पनाह दे रहा है। प्रवक्ता ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान अब भी 26/11हमले के दोषियों को बचा रहा है। उन्होंने इसे “शर्मनाक” बताया और कहा कि पाकिस्तान कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा।