HDFC Bank FD Interest Rate: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। ये कटौती 3करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होगी। बैंक ने ब्याज दरों को 50आधार अंक (bps) तक घटा दिया है।
नई दरें 19अप्रैल 2025से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक ने बचत खाते की ब्याज दर में भी 25आधार अंकों की कटौती की थी।
आरबीआई की रेपो दर में कमी के बाद लिया गया फैसला
एचडीएफसी बैंक का ये कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की हालिया रेपो दर में कटौती के बाद आया है। आरबीआई ने हर बार रेपो दर में 25आधार अंकों की कटौती की है। इसी के बाद बैंक ने एफडी और सेविंग अकाउंट दोनों की ब्याज दरों में बदलाव किया है।
अब कितनी मिलेगी ब्याज दर? जानिए नई दरें
– सामान्य ग्राहकों को अब एफडी पर 3%से 7.10%तक ब्याज मिलेगा।
– वरिष्ठ नागरिकों को 3.5%से 7.55%तक ब्याज मिलेगा।
नई एफडी दरें इस प्रकार हैं:
– 15से 18महीने: 7.10%से घटकर 7.05%
– 18से 21महीने: 7.25%से घटकर 7.05%
– 21महीने से 2साल: 7.00%से घटकर 6.70%
– 2साल 1दिन से 3साल से कम: 7.00%से घटकर 6.90%
– 3साल 1दिन से 5साल से कम: 7.00%से घटकर 6.75%
– 5साल 1दिन से 10साल तक: 7.00%से घटकर 6.50%