Pakistan Govt, X Account Block: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए एक के बाद एक कई फैसले ले रहा है। अब भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए भारत में पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। ये फैसला भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लिया है। यानी अब भारत में पाकिस्तान सरकार का एक्य अकाउंट नजर नहीं आएगा।
भारत में पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट ब्लॉक
बता दें, पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब भारत सरकार पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सिखाने की राह में आगे बढ़ चुका है। इसी कड़ी में भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कहने पर भारत में पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।
हमले के बाद लिए बड़े फैसले
मालूम हो कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के लिए कई बड़े फैसले किए हैं। बता दें, बीते दिन कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई थी। जिसमें कई बड़ें फैसलों पर मोहर लगी है।
1. भारत-पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया। यानी अब उस रास्ते से आवाजाही बंद।
2. पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। अगले 48घंटे में देश छोड़ने का आदेश।
3. इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) को रोक दिया है।
4. पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास और भारत में मौजूद पाकिस्तान का दूतावास बंद।
5. अगले 7 दिन में पाकिस्तानी राजनायिकों को देश छोड़ने का आदेश।