CM Rekha Gupta Announcement: दिल्ली में स्वच्छता को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। साथ ही अवैध निर्माण के खिलाफ भी दिल्ली सरकार सख्ती करने जा रही है। इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान की। सीएम गुप्ता ने कहा कि बड़े स्तर पर सफाई अभियान को चलाया जाएगा, जिसका असर अगले 20 दिनों में देखने को मिलने लगेगा। साथ ही अवैध अतिक्रमण और गंदगी को नजरअंदाज करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।
20 दिनों में दिखेगा असर
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “अगले 20 दिनों में दिल्ली में हर स्तर पर व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। आज हमने सभी अधिकारियों को बुलाया और उन्हें निर्देश दिए कि दिल्ली के हर कोने, हर सड़क और हर जगह पर सफाई अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। डीसी और डीएम अपने जोन और इलाकों के लिए जिम्मेदार होंगे। अगर कहीं अतिक्रमण दिखा या सुरक्षा में कोई चूक हुई तो इसकी जिम्मेदारी डीसीपी की होगी।”
“कूड़ा डंपिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस”
सीएम योगी ने कहा, “सरकार अतिक्रमण और कूड़ा डंपिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेगी। फुटपाथ, सड़क, पार्क और बाजारों से अवैध डंपिंग, अतिक्रमण, कूड़ा-कचरा और मलबा सख्ती से हटाया जाएगा। विभागों के बीच जो आरोप-प्रत्यारोप का खेल चलता था, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी शौचालय, नालियों और सीवर की सफाई को प्राथमिकता देंगे। सभी बाजारों, धार्मिक स्थलों, संस्थानों, मंदिरों, गुरुद्वारों, विवाह स्थलों और अन्य किसी भी स्थान पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अब अगर व्यवस्था में कोई कमी है तो उसकी जिम्मेदारी उस वरिष्ठ अधिकारी की है जो अपने पूरे क्षेत्र के लिए जिम्मेदार है।”