Pakistani Content Ban: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, भारत सरकार ने एक और कड़ा कदम उठाया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने 8 मई को सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल मध्यस्थों को पाकिस्तान में निर्मित सभी सामग्री वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य डिजिटल कंटेंट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बता दें, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दिया आदेश
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाकिस्तान के निर्मित कोई भी कंटेंट चाहे वह वेब-सीरीज, फिल्म, गाना, पॉडकास्ट जैसी कोई भी सामग्री भारत में प्रसारित नहीं की जाएगी। I&B ने ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए है। हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द के लिए जरूरी है।
बता दें, I&B मंत्रालय ने यह प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत लगाया है। मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी कंटेंट, खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध ड्रामे और फिल्में सांप्रदायिक अशांति को भड़काने और भ्रामक जानकारी फैलाने का माध्यम बन रहे थे।
भारत के खिलाफ सूक्ष्म संदेश
इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कुछ पाकिस्तानी कंटेंट संवेदनशील समय में भावनात्मक अशांति को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। जैसे – कुछ ड्रामों में भारत के खिलाफ सूक्ष्म संदेश या सांस्कृतिक आख्यानों को बढ़ावा देने की कोशिश देखी गई। इस कार्रवाई को भारत की व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान पर कूटनीतिक, सैन्य और सांस्कृतिक दबाव बनाया जा रहा है।