Rohit Sharma Meets CM Devendra Fadnavis: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले दिनों टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। इससे पहले वो T20 को भी अलविदा कप चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में रोहित शर्मा सिर्फ एकदिवसीय और IPLखेलते दिखाई देंगे। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरु करवा दिया है। दरअसल, बुधवार को रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। उन दोनों के बीच ये मुलाकात आधिकारिक सीएम आवास वर्षा बंगले में हुई। ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या रोहित शर्मा राजनीति के मैदान में अपनी नई पारी खेलने वाले हैं?
सीएम ने शेयर की तस्वीर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रोहित शर्मा से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। सीएम फडणवीस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मेरे आधिकारिक निवास वर्षा में स्वागत, उनसे मिलना और बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। मैंने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने सफर के अगले अध्याय में निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं!”
गजब को आए रिएक्शन
रोहित शर्मा और सीएण फडणवीस की साथ में तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई। रोहित शर्मा के फैंस ने उन्हें महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तक बता दिया। वहीं, एक यूजर ने लिखा, लगर रहा है वो राजनीति जॉइन करने वाले हैं। एक यूजर ने तो रोहित को भविष्य का प्रधानमंत्री तक बता दिया। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर कोई राजनीतिक इशारा सामने नहीं आया। ये महज एक समान्य मुलाकात थी।
टेस्ट को कहा अलविदा
रोहित शर्मा ने अपने सबसे प्यारे फॉर्मेट टेस्ट को पिछले दिनों ही अलविदा कह दिया था। अचानक से उनके द्वारा संन्यास की घोषणा ने उनके फैंस को मायूस कर दिया था। रोहित के फैंस आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेलते देखना चाह रहे थे।