पानीपत। पानीपत में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब चार दोस्त एक दोस्त की ट्यूबवेल पर नहाने के बाद वरना कार से वापस लौट रहे थे। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक, जो हादसे से कुछ दूरी पहले कार से उतर गया था, बाल-बाल बच गया।
मृतकों की पहचान सचिन (तहसील कैंप), पार्थ (सेक्टर 11-12), और माधव (रामायणी चौक के पास) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात हुआ, जब तेज रफ्तार वरना कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खो देना हादसे का कारण माना जा रहा है।