तलवाड़ा। कस्बे की अस्पताल-गऊशाला मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी, इससे बच्चे की माैत हो गई। थाना प्रभारी तलवाड़ा सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिवशरण कुमार पुत्र हरीश चंद निवासी शिव काॅलोनी सेक्टर 2 ने बताया कि शनिवार की देर शाम को उसे उसकी पत्नी सिविका देवी ने फोन करके बताया कि उसके छोटे बेटे हरदियाश का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया है।
वह तुरंत ही स्थानीय बीबीएमबी अस्पताल में पहुंचे, वहां उन्हाेंने देखा कि उनके बेटे हरदियाश के सिर, मुंह और शरीर पर काफी गंभीर चोटें लगी थीं। वहीं पर बीबीएमबी अस्पताल के डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हरदियाश को मृत घोषित कर दिया।