Big statement of Mallikarjuna: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र में मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कर्नाटक में एक कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘छोटा सा युद्ध’ नाम दिया और दावा किया कि पहलगाम में 26 लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि सरकार पर्यटकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियों ने हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खतरे की सूचना दी थी, जिसके चलते उन्होंने कश्मीर दौरा रद्द कर दिया।
खरगे के आरोप और सरकार का जवाब
खरगे ने केंद्र पर खुफिया विफलता का आरोप लगाते हुए कहा- “अगर सरकार को हमले की जानकारी थी। तो उन्होंने सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई? पर्यटकों को पहलगाम न जाने की चेतावनी क्यों नहीं दी गई?” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘छोटा सा युद्ध’ बताकर इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाए और कहा कि यह केवल दिखावा था। उनके इस बयान ने सियासी तूफान पैदा कर दिया है। वहीं, केंद्र सरकार ने खरगे के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम था। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट किया गया।
विपक्ष और जनता की प्रतिक्रिया
खरगे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे ‘राष्ट्रविरोधी’ कहा । और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कांग्रेस हमेशा सेना की बहादुरी पर सवाल उठाती है। खरगे का बयान शर्मनाक है। वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ ने खरगे की आलोचना की, तो कुछ ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। खरगे का यह बयान आगामी संसद सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस का कारण बन सकता है।