नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की बैठक में गुरुवार को बड़ा फैसला हुआ। एयरलाइन ने बर्खास्त केबिन क्रू सदस्यों को बहाल करने पर सहतमि जताई। सभी कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश दिया है। कर्मचारियों ने काम पर लौटने की हामी भर दी है। मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा बैठक बुलाई गई थी। मीटिंग में एक्सप्रेस प्रबंधन और प्रदर्शनकारी चालक दल मौजूद थे।
300 क्रू मेंबर्स सिक लीव पर चले गए थे
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया की सहायक कंपनी एक्सप्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों एक साथ 300 क्रू मेंबर्स सिक लीव पर चले गए। जिससे कई फ्लाइट प्रभावित हुई। इस घटना के बाद एयरलाइन ने 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन पत्र भेजा था। अब बैठक के बाद एयर इंडिया ने अपना फैसला वापस ले लिया।