बॉलीवुड में एक बार फिर से फिल्म निर्माताओं द्वारा कलाकारों के भुगतान में देरी का मामला सामने आया है। इस बार अभिनेता फराज खान ने ‘गणपत’ फिल्म के निर्माताओं पर तीन लाख रुपये का भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिल्म में ‘थबील’ का किरदार निभाने वाले एक्टर फराज अब खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
फराज ने निर्माताओं पर लगाया बड़ा आरोप
फराज खान का कहना है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी और उनके बाकी के दो पेमेंट अब तक रुके हुए हैं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिला है। फराज ने बताया कि उन्होंने बार-बार पेमेंट की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिए गए, भुगतान नहीं किया गया।
फराज खान का कहना है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी और उनके बाकी के दो पेमेंट अब तक रुके हुए हैं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिला है। फराज ने बताया कि उन्होंने बार-बार पेमेंट की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिए गए, भुगतान नहीं किया गया।