राजस्थान। राजस्थान क्रिकेट में सियासत की लड़ाई जातियों के जाजम तक आ पहुंची है। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने कहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक जाति विशेष वर्ग हावी होना चाह रहा है। बिहाणी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने मुझ पर तानाशाह होने के आरोप लगाए हैं, ऐसे में वे स्पष्ट करें कि मैंने किस तरह की तानाशाही की। बीते दिन कमेटी के चार सदस्यों ने कंवीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ प्रस्ताव पास करते हुए, उनके सभी निर्णयों को निरस्त कर दिया था।
बिहाणी ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक जाति वर्ग हावी होना जा रहा है और ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिन उनकी बिना अनुमति के जो बैठक एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने की वह मान्य नहीं है क्योंकि बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ कन्वीनर को है। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में तीन लोग ऐसे थे, जो एक जाति विशेष से आते हैं।