नई दिल्ली: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस पर पहली बार गौतम गंभीर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह व्यक्तिगत फैसला है। किसी और को हक नहीं है।
सीएनएन से बातचीत करते हुए कहा कि कोच हो, चयनकर्ता या देश में कोई और, क्या किसी को किसी को भी यह बताने का अधिकार है कि उसे कब संन्यास लेना है और कब नहीं। यह खुद का फैसला होता है।’ दोनों के जाने के बाद भारत को नए टेस्ट कप्तान की जरूरत भी होगी और गंभीर ने स्वीकार किया कि इन दोनों की जगह लेना आसान नहीं होगा।
यह सवाल मुझे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था- गौतम गंभीर
इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनकी गैरमौजूदगी पर गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास ने दूसरे खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का मौका बनाया है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने दो सबसे सीनियर अनुभवी खिलाड़ियों के बिना जाएंगे। कई बार मुझे लगता है कि यह दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका भी है।’ उन्होंने कहा, ‘यह कठिन होगा लेकिन ऐसे खिलाड़ी होंगे जो जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे। यह सवाल मुझे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था।’