Indian Air Space Ban For Pakistan:पहलगाम आतंकी हमला और ऑरपरेशन सिंदूर के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। भारत ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए इस अवधि को 23जून तक बढ़ा दिया है। पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत ने यह फैसला किया है।
इसको लेकर एविएशन अधिकारियों की ओर से शुक्रवार एक NOTAM’ जारी कर इस बात की पुष्टि की। इस फैसले को बाद भारत पाकिस्तान को सीधा संदेश देना चाहत है कि पाकिस्तान की हर चाल का भारत सख्ती से जवाब देखा। चाहें, वो जमीन पर हो, या फिर आसमान पर।
उड्डयन मंत्रालय ने जारी किया नोटिस
नागरिक उड्डयन मंत्रालय एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ाया। यह 23जून, 2025तक प्रभावी रहेगा। भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाली या लीज पर ली ACFTs के लिए स्वीकृत नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं