BCCI Announce Test Squad Against England: शनिवार को BCCI ने इंग्लैड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।शुभमन गिल के हाथों टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में कप्तानी को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन तमाम सवालों और कयासों का BCCI ने जवाब दे दिया है। इंग्लैड के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज में कुल 18 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया। इसमें कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि अगले महीने यानी की जून में टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैड जाएगी।
शमी को टीम में नहीं मिली जगह
मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें फिटनेस संबंधी कारणों के कारण टीम से बाहर रखा गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, यह तय नहीं है कि वो सभी पांचों मैच खेल पाएंगे। वहीं, IPLमें धाकड़ प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को स्क्वाड में जगह दी गई है। ये दोनों पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। लंबे समय के बाद करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है।
इंग्लैड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश, जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
पांच मैचों का है सीरीज
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन