– कोलकाता और मुंबई के बीच शनिवार को आईपीएल का 60वां मैच खेला जाएगा।
– कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (11 मई) को ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। केकेआर 11 में से आठ मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। नाइट राइडर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है। वहीं, मुंबई ने अपने 12 मैचों में चार जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। एमआई ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से एक मैच जीता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड
कोलकाता और मुंबई ने एक-दूसरे के खिलाफ 33 IPL मैच खेले हैं। केकेआर ने 10 और एमआई ने 23 मुकाबले जीते हैं। कोलकाता का मुंबई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 232 है। जबकि केकेआर के खिलाफ इंडियंस का हाईस्कोर 210 है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच इस साल 3 मई को हुआ था। वेंकटेश अय्यर (70 रन) कोलकाता की जीत के हीरो रहे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यहां उछाल के साथ सपाट सतह है, जो बल्लेबाजों को शॉट आसानी से खेलने में मदद करता है। इस मैदान पर आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 153/3 रन बनाए। केकेआर 16.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर- फिल साल्ट
बल्लेबाज- सुनील नारायण (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
मुंबई इंडियंस
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।