Sports News :दिन का पहला मैच बस्ती और झांसी के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झांसी को 5-1 से करारी शिकस्त दी। खेल के चौथे मिनट में बस्ती की संजना ने पहला गोल दागा। इसके बाद क्रांति ने 12वें और 23वें मिनट में लगातार दो गोल कर टीम को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाई।
झांसी की जेनिव ने एक गोल कर स्कोर 1-3 किया, लेकिन हाफटाइम के बाद बस्ती की शिखा और सुप्रिया ने 39वें और 41वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। दूसरे मुकाबले में प्रयागराज ने सहारनपुर को 11-0 के भारी अंतर से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
तीसरा मैच देवीपाटन और चित्रकूट के बीच हुआ, जिसमें देवीपाटन ने चित्रकूट मंडल को 11-1 से हराया। देवीपाटन की आफरीन ने 5 गोल दागे। जबकि रहमा और शबीना ने दो-दो गोल किए। नाजरीन और शबीना ने भी एक-एक गोल किया। चित्रकूट की टीम कुछ अच्छे मौके बनाने में सफल रही, लेकिन गोल करने में नाकाम रही।
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
दिन के चौथे मुकाबले में गोरखपुर ने विंध्याचल को 3-0 से हराया। गोरखपुर की रूबी गुप्ता ने 5वें और 18वें मिनट में दो गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में श्रीजना ने 59वें मिनट में एक और गोल कर जीत पक्की की। इस मैच में गोरखपुर की खिलाड़ी अनुप्रिया को खेल नियम का उल्लंघन करने पर लाल कार्ड भी दिखाया गया।
मुरादाबाद और अलीगढ़ के बीच हुआ पांचवां मैच बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। मैच के पहले ही मिनट में मुरादाबाद की आरुषि ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन 17वें मिनट में अलीगढ़ की विपासा ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।
दिन का अंतिम और सबसे रोमांचक मैच आजमगढ़ और अयोध्या के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में आजमगढ़ ने अपनी रणनीति बदलकर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सलोनी ने 59वें मिनट में एक और गोल कर टीम को 4-0 से विजयी बनाया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
यंग हीरोज ने जय हिंद क्लब को 7-0 से हराया
जिला फुटबॉल संघ की ओर से जिलास्तरीय मोहम्मद रजाउद्दीन स्मृति फुटबॉल लीग बीएचयू एंफीथियेटर मैदान पर खेली जा रही है। लीग के 16वें दिन दो मुकाबले खेले गए। दूसरे मैच में अमित यादव की हैट्रिक की मदद से यंग हीरोज ने सात गोल के अंतर से जयहिंद क्लब को हरा दिया। पहले मैच में खेल छात्रावास की टीम नहीं आने से यूपी कॉलेज को वाॅक ओवर दे दिया गया। वहीं दूसरा मुकाबला यंग हीरोज क्लब बनाम जय हिंद क्लब के बीच खेला गया। मैच की अंतिम सीटी बजने तक जय हिंद क्लब एक भी गोल नहीं कर सकी।
19 साल बाद राष्ट्रीय चैंपियन बनी यूपी टीम
मध्य प्रदेश के बालाघाट में खेली गई जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर बीसी राय ट्राॅफी में उत्तर प्रदेश की टीम 19 साल बाद जीत कर तीसरी बार राष्ट्रीय चैंपियन बनी है। फाइनल मुकाबले में यूपी की टीम ने असम की टीम तीन गोल के अंतर से हरा दिया। राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप फाॅर बीसी राय ट्रॉफी 2025 में आज का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और असम के बीच खेला गया। यूपी की टीम में छोटे-छोटे पास के जरिये असम के खिलाफ आक्रामक मैच खेला।
श्रींग के दो गोल से पूर्व मध्यमा अगले चक्र में पहुंची
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान की ओर से 15 दिवसीय प्रो. एलएम जोशी स्मृति अंतर कक्षा फुटबाॅल टूर्नामेंट संस्थान के खेल मैदान पर खेला गया। इसके बालिका वर्ग में श्रींग ढोल्मा के दो गोल की मदद से में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष की टीम ने द्वितीय वर्ष की टीम को एक गोल के अंतर से हरा दिया।
लीग में महिला वर्ग पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष की टीम ने पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष को 3-2 गोल स्कोर से हराया। पहला गोल पूर्व मध्यमा प्रथम की कर्मा वांगमो ने वहीं श्रींग ढोल्मा ने दो गोल किया। द्वितीय वर्ष की ओर से ढोल्मा धोरोंग और शेंजिंग ने 1-1 गोल किया। पुरुष वर्ग में आचार्य द्वितीय और स्टाफ कंबाइंड के बीच खेला गया मैच 3-3 से ड्राॅ हो गया।
प्रादेशिक बास्केटबॉल में वाराणसी मंडल उपविजेता
यूपी बास्केटबाॅल एसोसिएशन की ओर से 2 से 5 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में खेली गई। प्रतियोगिता का फाइनल वाराणसी और गोरखपुर मंडल की टीम के बीच खेला गया। इसमें गोरखपुर ने वाराणसी को 95-61 के स्कोर से हरा दिया।
इसमें प्रणव और देव सिंह के प्रदर्शन की बदौलत वाराणसी की टीम उपविजेता बनी। गोरखपुर मंडल के प्रिंस ने 20 और अनुज ने 15 अंक बनाए जबकि वाराणसी मंडल के प्रणव ने 18 और देव ने 15 अंक बनाया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
अंगद ने जीते चार स्वर्ण पदक, चुने गए बेस्ट खिलाड़ी
सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता में जिले के अंगद विश्वकर्मा चार स्वर्ण पदकों के साथ अंडर-17 के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए हैं। अंगद जिले के ग्लेनहिल स्कूल मंडुवाडीह कक्षा 9 के छात्र हैं। उन्होंने 200, 400 फ्रीस्टाइल, 200 और 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में स्वर्ण और 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी में रजत जीता है।
बरेका महाप्रंधक ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने मंगलवार को परिसर के नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला और पुरुष वर्ग में उद्घाटन मैच खेला गया। बास्केटबॉल कोर्ट का नवीनीकरण करने के साथ उसे आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त किया गया है। इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी व सचिव बास्केटबॉल राजेश कुमार मौजूद रहे।
कराटे खिलाड़ी खुशी सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित
अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कराटे खिलाड़ी खुशी सिंह को यूपी की राज्यपाल ने सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में मिला। इस दौरान खिलाड़ियों पुरस्कार राशि दी गई।
बंगाली टोला इंटर कॉलेज में कराटे प्रतियोगिता आज
69वीं माध्यमिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तहत जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता बुधवार को बंगाली टोला इंटर कॉलेज में खेली जाएगी। खेल शिक्षक विमल राव ने बताया कि जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का वजन मंगलवार को स्कूल परिसर में हुआ। जिल खिलाड़ियों का वजन नहीं हो पाया है वे बुधवार की सुबह आठ बजे वजन करा सकते हैं।